0 0 lang="en-US"> आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में लगाई गई प्रदर्शनी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में लगाई गई प्रदर्शनी

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 37 Second

चंबा, 21 फरवरी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल (चंबा) में पद्मश्री ललिता वकील की अगुवाई में जिला चंबा की समृद्ध कला से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। प्राचार्य देवेश नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को निष्काम भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर पदमश्री ललिता वकील ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम जो भी काम करें उसमें परिपक्वता होनी चाहिए, कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, अपने कार्य में निपुणता होना बेहद जरूरी है । इस दौरान उन्होंने बच्चों को चंबा रुमाल की बारीकियों के बारे में भी अवगत करवाया । उन्होंने बच्चों को अपनी जीवन शैली के बारे में भी बताया।

इस अवसर प्राचार्य देवेश नारायण व उप प्राचार्य विनोद त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे।

इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में अध्यापकों सहित विद्यार्थियों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version