महिला ने नवजात को कुएं में फेंका तो सांप ने बच्चे को बचाया, हैरान कर देने वाली घटना । जिसकी रक्षा खुद भगवान कर रहें हों भला उसे कौन मार सकता है। यह कहावत जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव बसोमी में शुक्रवार को चरितार्थ हुई।
घटना बदायूं की है।गांव के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक सूखे कुएं में किसी महिला ने अपने नवजात बच्चे को फेंक दिया। ऊपर से फेंके जाने के बाद भी बच्चा सुरक्षित था।
इसी बीच खेत मालिक वहां से गुजरा तो उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जिस पर उसने झांक कर देखा तो बच्चे को एक सांप ने जकड़ रखा था। यह देख उसने गांव के अन्य लोगों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों में से एक वृद्ध को नीचे उतारा।
कथावाचिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गांव में ऑनर किलिंग की चर्चा, पिता पर लग रहे आरोप
इसके बाद सांप का फंदा हटाकर बच्चे को निकाला गया। नवजात बालक था। यह देख वहां मौजूद हर किसी शख्श ने एक ही बात कही की जाको राखे साइयां मार सके न कोई। लोगों का कहना है कि सांप ने ठंड से बचाने के लिए बच्चे को लपेटे हुए था। अगर सांप को बच्चे को नुकसान पहुंचाना होता तो वो उसे डंस भी सकता था।
इस संबंध में थनाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा ने बताया कि गांव की दो महिलाओं की देखरेख में उसे जिला महिला अस्पताल भेज दिया गया है। बच्चा किसने फेंका उसकी तलाश कराई जा रही है।
By जागरण