दिल्ली में राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति से मिले हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, जानें- क्या हुई चर्चा? हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला दिल्ली (Delhi) दौरे पर हैं. अपने दिल्ली दौरे पर उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) से मुलाकात की.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शिव प्रताप शुक्ला ने पहली बार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की है. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. देश की राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान हिमाचल प्रदेश के कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा हुई.
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश विषम परिस्थितियों वाला प्रदेश है. यहां के लोगों की जरूरत भी देशभर के मुकाबले अलग है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाने को लेकर संवैधानिक मुखियाओं की महत्वपूर्ण चर्चा हुई. इसके अलावा दिल्ली पहुंचने पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का जोरदार स्वागत भी हुआ. नई दिल्ली पहुंचने पर हिमाचल सदन में पूर्वांचल मोर्चा, दिल्ली केंद्र और अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. दिल्ली में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के लिए विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
‘समृद्ध संस्कृति और हरियाली के संरक्षण की दिशा में काम करेंगे’
इस कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि और वीरभूमि के नाम से भी जाना जाता है. यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में सर्वोच्च संवैधानिक पद की जिम्मेदारी प्रदान की गई है. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अलौकिक प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है. प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और उच्च परंपराएं हैं. उन्होंने कहा कि वे प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और हरियाली के संरक्षण की दिशा में काम करेंगे.
शुक्रवार को राज्यपाल से हिमाचल के डीजीपी ने की थी मुलाकात
इससे पहले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात हुई थी. इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से उठाए गए अलग-अलग कदमों की जानकारी दी थी.
By ABP न्यूज़