0 0 lang="en-US"> हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 40 Second

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट। हिमाचल प्रदेश में 1 मार्च के लिए ऊंचाई वाले कई भागों में भारी बारिश व बर्फबारी का Yellow अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मध्य व निचले हिमाचल के एक-दो भागों में 28 फरवरी व 1 मार्च को अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का Alert भी जारी हुआ है.

(Himachal Weather Update) (weather forecast hp) (snowfall alert hp)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 4 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य में 28 फरवरी और 1 मार्च को बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, 26 और 27 फरवरी को भी कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 1 मार्च के लिए ऊंचाई वाले कई भागों में भारी बारिश व बर्फबारी का Yellow अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मध्य व निचले हिमाचल के एक-दो भागों में 28 फरवरी व 1 मार्च को अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का Alert भी जारी हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च को जिला चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व लाहौल-स्पीति जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट है.

दिल्ली की गर्मी में भी बढ़ोतरी: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रहने का अनुमान है. 26 फरवरी को अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके अलावा 27 और 28 फरवरी को तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है.

धर्मशाला के एक गांव का नजारा. (फाइल फोटो).
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को ऊना जिले में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी शिमला में 19.6, कुफरी 14, डलहौजी 16, चंबा 26, केलांग 4.3, कांगड़ा 26.6, हमीरपुर 28, सुंदरनगर 27.5, कल्पा 14.4, रिकांगपिओ 19.5, बिलासपुर 29.5, कसौली 21.2 और धौलाकुआं 27.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में इस बार नए साल से लेकर अभी तक सामान्य से लगभग 30 फीसदी कम बारिश-बर्फबारी हुई है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि इस बार काफी कम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. बता दें कि बीते 2 दिनों में तापमान में काफी उछाल आया है. कई शहरों का पारा सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है. गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में जिला ऊना का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री के पार चला गया था, जो सामान्य से 7.5 डिग्री ज्यादा है.

By ETV Bharat हिंदी

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version