0 0 lang="en-US"> सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में कुल 50200 पेंशन लाभार्थी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में कुल 50200 पेंशन लाभार्थी

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 45 Second

कुल्लू 26 फरवरी
जिला कल्याण अधिकारी सुमीर ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में कुल 50200 पेंशन लाभार्थी हैं जिनमें वित्तीय वर्ष 2022 23 के 7425 नव स्वीकृत पेंशनर शामिल है पेंशन लाभार्थियों को त्रैमासिक आधार पर पेंशन राशि जारी की जाती है जिसका भुगतान सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली द्वारा किया जाता है वित्तीय वर्ष में 76 करोड 27 लाख 65450 रुपए की राशि पेंशन योजना पर खर्च की जा चुकी है
उन्होंने कहा कि त्रेमास जनवरी से मार्च 2023 के लिए पेंशन राशि का भुगतान किया जा चुका है परंतु केंद्रीय प्रायोजित पेंशन श्रेणी के केवल 2965 पेंशनरों की फाइल में बैंक स्तर पर सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली में तकनीकी समस्या के कारण पेंशन राशि जारी नहीं हो पा रही है जिसके बारे निदेशालय बैंक व भुगतान सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली सपोर्ट टीम से प्रतिदिन पत्राचार, ईमेल व  दूरभाष द्वारा समस्या का निवारण करने वाले संपर्क स्थापित किया गया है।
तकनीकी खराबी का समाधान होने पर पेंशन राशि स्वता ही पेंशनरों के खातों में जमा हो जाएगी।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version