0 0 lang="en-US"> जानिए कितने कांग्रेस चाहवान्हो ने विधान सभा की सीट के लिए आवेदन किया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जानिए कितने कांग्रेस चाहवान्हो ने विधान सभा की सीट के लिए आवेदन किया

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 42 Second

हिमाचल कांग्रेस में टिकट के लिए होड़ लग गई है। कांग्रेस की ओर से इस बार बिना शुल्क के टिकट आवेदन करने की व्यवस्था रखी गई थी और आज यानि कि, 1 सितंबर तो आवेदन की अंतिम तिथि थी। हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रदेशभर से 1 हजार 347 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें 677 ऑनलाइन और 670 आवेदन ऑफलाइन मिले हैं। वहीं अब 5 सितंबर को स्क्रूटनी होगी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान दी ये जानकारी..
हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने बताया कि प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश भर में हिमाचल कांग्रेस के प्रति माहौल है और कार्यकर्ता भी इस माहौल से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हर कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने के लिए आवेदन की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने कहा कि, हिमाचल कांग्रेस सत्ता में वापसी करने जा रही है। हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि, सबसे ज्यादा करीब 40 उम्मीदवारों ने शिमला से आवेदन किया है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version