कांग्रेस पार्टी ने जो आवेदन प्रस्तावित विधानसभा चुनाव 2022 के मंगाए थे उनमें शिमला शहरी से सबसे ज्यादा 40 से अधिक आवेदन आए है। यह नाम इस बार बहुत चर्चा में है । गौर करने की बात यह है की देवेंद्र कुमार उर्फ डीके शिमला में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कैंटीन चलाते हैं. डीके ने शिमला शहरी सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा है और आवेदन किया है. डीके के नाम से कार्यकर्ताओं में मशहूर देवेंद्र की दावेदारी पर कांग्रेस नेताओं का कहना था कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है और यहां पर सभी को पार्टी से टिकट मांगने का अधिकार है. देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह बीते 18 साल से कांग्रेस भवन में कैंटीन चला रहे हैं. वह साल 1982 में यूथ कांग्रेस में जुड़े थे और 30 साल से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं.।
कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने बताया कि 677 लोगों ने ऑनलाइन और 670 ने ऑफलाइन आवेदन किया है. कुल 1347 आवेदन मिले हैं. बता दें कि इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए प्रधान, पार्षद से लेकर कई से बड़े नेताओं ने आवेदन किए हैं.