0 0 lang="en-US"> एक साल से ज्यादा नहीं चलेगी सरकार; जयराम ठाकुर बोले, पूरे कार्यकाल को रिव्यू करेगी भाजपा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

एक साल से ज्यादा नहीं चलेगी सरकार; जयराम ठाकुर बोले, पूरे कार्यकाल को रिव्यू करेगी भाजपा

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 28 Second

एक साल से ज्यादा नहीं चलेगी सरकार; जयराम ठाकुर बोले, पूरे कार्यकाल को रिव्यू करेगी भाजपा।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने प्रदेश की सुक्खू सरकार को तालाबंदी करने वाली सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के यही हालात रहे तो यह छह माह या एक साल से अधिक नहीं चल पाएगी। भाजपा सता में आने के बाद इस सरकार के पूरे कार्यालय को रिव्यू करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर कांगड़ा का अपमान करने का भी गंभीर आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुक्खू की सरकार का तीन माह का कार्यकाल हो गया है और वह कांगड़ा के लिए एक भी दिन भी नहीं निकाल पा रहे हैं। उन्होंने शीतकालीन प्रवास की परंपरा को समाप्त करने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का राग अलापने वाली कांग्रेस के पास बहुमत होने के बाबजूद उन्हें छोटे से राज्य में डिप्टी सीएम बनाने पड़ रहे हैं। इसी से पता लगाया जा सकता है कि कांग्रेस की हालत कैसी है। कांग्रेस मंत्रिमंडल बनाने में न तो क्षेत्रीय संतुलन बना सकी न ही जातीय संतुलन बना सकी। नेता प्रतिपक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांगड़ा मंडी से मंत्री तो नहीं बनाए, पर यह चर्चा जरूर चल रही है कि सरकार यार-मित्र चला रहे हैं। सुपरीमकोर्ट के निर्णय के बाबजूद छह सीपीएस बना दिए थे। जबकि सरकार कर्जे का रोना रो रही है। जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में बनने वाले केंद्रीय विवि के कैंपस को लेकर कहा कि केंद्र से जो आपतियां लगी हैं उस पर प्रदेश सरकार को जल्द जबाब देना चाहिए।

By Divya Himachal

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version