0 0 lang="en-US"> Sandwich Recipe: 10 मिनट से कम में बनाएं ये टेस्टी सैंडविच, जानें रेसिपी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Sandwich Recipe: 10 मिनट से कम में बनाएं ये टेस्टी सैंडविच, जानें रेसिपी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 19 Second

Sandwich Recipe: 10 मिनट से कम में बनाएं ये टेस्टी सैंडविच, जानें रेसिपी ।अगर टाइम की कमी हो और कुछ टेस्टी खाना हो तो बस घर में ब्रेड और आलू होने पर ही एक स्वादिष्ट सैंडविच तैयार किया जा सकता है।

आज हम आपके लिए मसालेदार आलू सैंडविच रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाने के लिए उबले हुए आलू, मटर, ब्रेड और कुछ मसालों की जरूरत होती है जो आमतौर पर सबकी रसोई में होते हैं। आइए मसालेदार आलू सैंडविच की रेसिपी जानते हैं।


Aloo Masala Sandwich Ingredients in Hindi

ब्रेड (4 स्लाइस)
उबले हुए मटर (1/4 कप)
आलू (1 बड़ा उबला हुआ)
प्याज (1 छोटा)
हरी चटनी (2 बड़े चम्मच)
टमाटर केचप (2 बड़े चम्मच)
चाट मसाला (1/2 छोटा चम्मच)
काली मिर्च (1/4 छोटा चम्मच)
गरम मसाला पाउडर (1/4 छोटा चम्मच)
लाल मिर्च पाउडर (1/2 छोटा चम्मच)
आवश्यकता अनुसार नमक
Aloo Masala Sandwich Recipe in Hindi

आलू सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आलू का पेस्ट तैयार कर लें। इसके लिए एक बाउल में उबले मटर, कटी हुई प्याज, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला, स्वादानुसार नमक मिला लें।
सैंडविच बनाने के लिए एक ब्रेड की स्लाइस में 1 बड़ा चम्मच केचप लगा लें। दूसरी ब्रेड स्लाइस पर पुदीने की चटनी 1 चम्मच फैलाते हुए लगा दें।
इसके बाद ब्रेड की एक स्लाइस पर तैयार आलू का पेस्ट फैलाकर लगा दें। इसके बाद दूसरी स्लाइस उसके ऊपर रखकर दबा दें।
सैंडविच मैकर या फिर गैस पर तवा रखकर सैंडविच को दोनों तरफ से लाल रंग होने तक सेक लें। इस तरह से मसालेदार आलू सैंडविच तैयार हो जाएगा। अब आप चाय या कॉफी के साथ सैंडविच को सर्व कर सकते हैं।

By News24

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version