खन्यारा धर्मशाला मैं बादल फट्टा Greatway News Network 2 years ago Spread the Message Read Time:2 Minute, 56 Second खन्यारा में प्रभावितों के पुनर्वास तथा राहत के लिए त्वरित कदम उठाएं: डीसी नुक्सान का आकलन करने के भी दिए निर्देश दो मकान, दो दुकानें, तीन खोखे पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त 45 भेड़ बकरियां लापता, नाग टेंपल रेन शेल्टर क्षतिग्रस्त धर्मशाला, 02 सितंबर। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने भारी बारिश से खन्यारा में प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही राहत और पुनर्वास के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। उल्लेखनीय है शुक्रवार को भारी बारिश के चलते खन्यारा में दो दुकानें, दो मकान तथा तीन खोखे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं इसके साथ ही 15 मकान तथा तीन दुकानें आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं इसके साथ ही 45 भेड़ बकरियां लापता हैं। इसके अतिरिक्त भी नाग टेंपल रेन शेल्टर, नाग मंदिर गेट भी क्षतिग्रस्त हुआ है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से तहसीलदार अपूर्व शर्मा की अगुवाई में टीम को खन्यारा में राहत तथा पुनर्वास कार्य के तत्काल प्रभाव से आरंभ करने के निर्देश दिए गए थे। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि भारी बारिश के चलते खन्यारा में हुए नुक्सान का जायजा लिया जा रहा है इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो इस के लिए जिला प्रशासन की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों को फौरी राहत भी प्रदान की जा रही है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन को लेकर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है इसके साथ ही सभी उपमंडल स्तर भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं ताकि आपदा की सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में तेजी लाई जा सके। https://youtu.be/QIf_6rbuVnk About Post Author Greatway News Network gna@onlina.in https://gwnn.in Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Share this: