0 0 lang="en-US"> हिन्दी पखवाडा के उपलक्ष में जिला स्तरीय प्रतियोंगिता का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिन्दी पखवाडा के उपलक्ष में जिला स्तरीय प्रतियोंगिता का आयोजन

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 41 Second


बिलासपुर 02 सितम्बर- भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हिन्दी पखवाडा के अन्तर्गत संस्कृति भवन में जिला स्तरीय भाषण, निबन्ध और प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के छात्र एवं छात्राओ ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया, डा. हेमा ठाकुर (हिन्दी विभाग) राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर, सेवानिवृत प्रधानाचार्य और भाषा विभाग से इन्द्र सिंह चन्देल ने वखुबी निभाई। भाषण प्रतियोजता में हिमसर्वोदय घुमारवीं की वैष्णवी प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामली के निखल द्वितीय, जवाहर नवोदय विद्यालय के हरिओम तृतीय स्थान पर रहे।
निबन्ध प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गवाल मुठानी की कोमल शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाहड की करिश्मा कुमारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) घुमारवी के अस्तित्व भारद्वाज क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मंे शिवा अन्तर्राष्ट्रीय विद्यालय घुमारवीं की श्रेयसी ठाकुर प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र घुमारवीं पियुष द्वितीय, जवाहर नवोदय विद्यालय की साक्षी जनदेव तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को निर्णायक मण्डल के सदस्यों व जिला भाषा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार दिये गये। प्रतियोगिता में पहले व दुसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version