0 0 lang="en-US"> भारतीय तटरक्षक ने गुजरात तट पर डूब रही मछली पकड़ने वाली एक नौका से छह मछुआरों को बचाया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

भारतीय तटरक्षक ने गुजरात तट पर डूब रही मछली पकड़ने वाली एक नौका से छह मछुआरों को बचाया

Spread the Message
Read Time:59 Second

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) पोत आरुष ने 7 मार्च, 2023 को गुजरात तट से दूर अरब सागर में डूब रही मछली पकड़ने वाली एक नौका से छह मछुआरों को बचाया। अरब सागर में तैनाती के दौरान पोत को तड़के सुबह गुजरात तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर मछली पकड़ने वाली भारतीय नौका हिमालय पर अनियंत्रित जल जमा होने को लेकर एक संकटपूर्ण कॉल प्राप्त हुई थी। इस पर आरुष पोत तत्काल संकटग्रस्त नौका को बचाने के लिए कार्रवाई की और नौका पर जल को नियंत्रित करने से पहले चालक दल को बचाया। इसके बाद भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों ने नौका को परिचालित किया और इसे चालक दल को सौंप दिया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version