0 0 lang="en-US"> हिमाचल: सुक्खू सरकार ने 12 HPPS अधिकारी किए इधर से उधर, जाने किसे कहां भेजा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिमाचल: सुक्खू सरकार ने 12 HPPS अधिकारी किए इधर से उधर, जाने किसे कहां भेजा

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 6 Second

हिमाचल की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने शुक्रवार को 12 एचपीपीएस अधिकारियों (HPPS Officers) के तबादला (Transfer) और तैनाती आदेश (Posting Order) जारी किए।

इसको लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने (Chief Secretary Prabodh Saxena) इन तबादला आदेशों को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार जिन एचपीपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें 2012 बैच के विकास कुमार धीमान को डिप्टी एसपी 5th आईआरबीएन बस्सी जिला बिलासपुर से एसडीपीओ ज्वालामुखी जिला कांगड़ा लगाया गया है। 2012 बैच के लालमन को एसडीपीओ बड़सर जिला हमीरपुर, 2012 बैच के पूर्ण चंद को एसडीपीओ बैजनाथ भेजा गया है।

 

इसी तरह से 2015 बैच के चंदर पॉल सिंह को एसडीपीओ घुमारवीं, 2017 बैच के अजय ठाकुर (Ajay Thakur) डिप्टी एसपी (मुख्यालय) जिला ऊना, 2017 बैच के शेर सिंह को एसडीपीओ सलूणी, 2017 बैच के अजय कुमार-2 को डिप्टी एसपी (मुख्यालय) केलांग जिला लाहुल-स्पीति, 2018 बैच के अंकित शर्मा को डिप्टी एसपी 5th आईआरबीएन बस्सी जिला बिलासपुर, 2019 बैच के संजीव कुमार-वी को एसडीपीओ पधर जिला मंडी, 2020 बैच के अनिल कुमार-VII को डिप्टी एसपी फिफ्थ आईआरबीएन बस्सी जिला बिलासपुर, 2020 बैच के लोकेंद्र सिंह को डिप्टी एसपी थर्ड आईआरबीएन पंडोह जिला मंडी भेजा गया है। इसी तरह से नियुक्ति का इंतजार कर रहे 2022 बैच के मनीष चौधरी को डिप्टी एसपी (मुख्यालय) जिला चंबा में नियुक्त किया गया है।

 

 

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version