0 0 lang="en-US"> प्रियंका गांधी से मिले सीएम: देर शाम छराबड़ा पहुंचे सुक्खू; कांग्रेस महासचिव के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

प्रियंका गांधी से मिले सीएम: देर शाम छराबड़ा पहुंचे सुक्खू; कांग्रेस महासचिव के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखा

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 53 Second

Shimla प्रियंका गांधी से मिले सीएम: देर शाम छराबड़ा पहुंचे सुक्खू; कांग्रेस महासचिव के सामने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखा। हिमाचल प्रदेश न्यूज़ डेस्क, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार देर शाम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने छराबड़ा पहुंचे। उन्होंने प्रियंका गांधी से उनके घर पर करीब आधे घंटे तक मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी के सामने अपनी सरकार के तीन महीने का रिपोर्ट कार्ड रखा और बताया कि कैसे कांग्रेस अपनी गारंटी को पूरा करने की ओर बढ़ रही है.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने पहली ही कैबिनेट बैठक में एनपीएस कर्मचारियों की पेंशन बहाल कर दी है, जिसके लिए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार की जा रही है और एक अप्रैल से एनपीएस में कर्मचारियों का हिस्सा कटना बंद हो जाएगा.

सुखविंदर सुक्खू ने बताया कि कांग्रेस जल्द ही अपनी दूसरी गारंटी भी पूरी करेगी. उन्होंने महिलाओं को 1500 रुपये और एक लाख नौकरी देने पर कैबिनेट सब कमेटी का भी गठन किया है.

प्रियंका गांधी शिमला के छराबरा स्थित अपने घर में रह रही हैं. वहीं बीते शुक्रवार को ही वह छुट्टियां बिताने के लिए शिमला पहुंचीं.

By समाचार नामा

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version