0 0 lang="en-US"> मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 31 मार्च को - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 31 मार्च को

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 9 Second

मंडी, 14 मार्च । जिला निर्वाचन अधिकारी ;पंचायतद्ध एवं उपायुक्त अरिंदम चैधरी ने बताया कि 7 मार्च, 2023 को जिला मंडी की जिन पंचायतों में किसी कारण से आकस्मिक रिक्तियां हुई हैं, के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में विशेष पुनर्निरीक्षण करवाने के लिए पहली जनवरी, 2023 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूचियों को तैयार करने हेतु कार्यक्रम अधिसूचित किया गया है ।
उन्हांेने बताया कि 13 मार्च को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा, जबकि 14 से 18 मार्च तक पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी के पास दावे व आक्षेप प्रस्तुत किए जा सकते हैं । पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी द्वारा 23 मार्च कोदावे व आक्षेप का निपटारा किया जायेगा । 27 मार्च तक जिला निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख अपील की जा सकती है जिसका निपटारा 29 मार्च तक कर दिया जायेगा । उन्होंने बताया कि 31 मार्च, 2023 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।
उन्होंने संबंधित पंचायतों के नागरिकों को सूचित किया है कि यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूचियों में नाम सम्मिलित करने हो या कोई दावा या आक्षेप हो तो संबंधित विकास खंड के पुनर्निरीक्षण अधिकारी, संबंधित पंचायत के सचिव से सम्पर्क कर सकते हैं । दावे व आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित प्रपत्र उपरोक्त कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध होंगे ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version