0 0 lang="en-US"> काली बाडी हॉल शिमला में भारत विकास परिषद (हिमाचल पूर्व) इकाई द्वारा राष्ट्रीय समूह गान ब प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

काली बाडी हॉल शिमला में भारत विकास परिषद (हिमाचल पूर्व) इकाई द्वारा राष्ट्रीय समूह गान ब प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 18 Second

*** हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विवेक ठाकुर ने की मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत

शिमला 04 सितम्बर : जीवन में विश्वसनीयता कायम करते हुए निरंतर लक्ष्य निर्धारित कर हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए यह विचार आज हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विवेक ठाकुर ने काली बाडी हॉल शिमला में भारत विकास परिषद (हिमाचल पूर्व) इकाई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूह गान ब प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मनुष्य को मनुष्य के नाते ही जीवन जीना वास्तविक धर्म है। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में बिना किसी भेदभाव के सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने कहा छात्र अपनी पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन भी अवश्य करें। उन्होंने कहा विज्ञान की तरह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में किए गए कार्य का प्रति कर्म होता है। हमारे राष्ट्र की महानता और श्रेष्ठता की निरंतर बनाए रखने के लिए देश के युवाओं को विशेषकर छात्रों को ज्ञान अर्जित करते रहना होगा।
उन्होंने कहा कि हमें समाज में संस्कार, सहयोग ,संपर्क व सेवा तथा समर्पण के भाव से कार्य करते हुए नशे को दूर भगाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम नशे से दूर रहने का प्रण लें तभी प्रगति के सोपान तय कर सकेंगे।
भारत विकास परिषद (हिमाचल पूर्व )इकाई के अध्यक्ष रवि उप्पल ने स्वागत संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और हिंदी व संस्कृत भाषाओं के समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन था । उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद का एक वृहद विचार देश प्रेम व राष्ट्र सेवा का भाव है भारत विकास परिषद सामाजिक और सांस्कृतिक अखिल भारतीय संगठन है जिसका आदर्श विश्व बंधुत्व और सर्व धर्म समभाव है उन्होंने कहा कि संस्था पुरातन भारतीय संस्कृति के आधार पर समाज के निरंतर उत्थान के प्रति समर्पित है। भारत विकास परिषद क्लीनिकल लैब के अध्यक्ष बीएम शर्मा ने आभार उद्बोधन व्यक्त किया। समूह गान प्रतियोगिता में आकाशवाणी शिमला के वरिष्ठ उद्घोषक डॉक्टर हुकुम शर्मा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश की राज्य नाट्य दल इकाई के नृत्य निर्देशक लेख राम पाल तथा जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला संजय सूद ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सचिव ललित चौधरी कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारत विकास परिषद क्लीनिकल लैब डॉ राजेश ठाकुर सचिव भारत विकास परिषद क्लीनिकल लाइव डॉ सुफल सूद तथा शिमला के विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version