विश्वकप 2023 का 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है. इस वर्ल्डकप के आयोजन के लिए बीसीसीआई को महंगी कीमत चुकानी होगी. इसके लिए बीसीसीआई को 963 करोड़ रुपये का कर भारत सरकार को देना होगा.
बीसीसीआई जब भारत सरकार को 963 करोड़ रुपये का टैक्स भुगतान करेगा उसके बाद वनडे विश्वकप का शेड्यूल जारी होगा. वहीं, ICC को वर्ल्डकप 2023 की ब्रॉडकास्टिंग से करीब 4500 करोड़ रुपये का फायदा होने वाला है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस विश्वकप से ICC करीब 4500 करोड़ रुपये कमा सकता है. आईसीसी के एग्रीमेंट के मुताबिक, किसी भी बड़े इवेंट में मेजबान देश ICC को टैक्स में छूट देता है. लेकिन टी20 वर्ल्डकप 2016 के दौरान आईसीसी के समझौते के मुताबिक ऐसा नहीं हुआ था, जिसका कारण केवल BCCI और आईसीसी के बीच विवाद था.
इस विवाद के चलते आईसीसी की ओर से सेंट्रल पूल से BCCI को मिलने वाली राशि में करीब 200 करोड़ रुपये घाटा झेलना पड़ा था. ईएसपीएन क्रिकइंफो कि रिपोर्ट के मुताबिक 2016 से लेकर 2023 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सेंट्रल पूल से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को करीब 3400 करोड़ रुपये मिलने हैं, इसी रकम में से इस टैक्स की कटौती की जाएगी. वहीं, कर विवाद को लेकर बीसीसीआई ने दावा किया है कि इसे जल्दी सुलझा लिया जाएगा.