0 0 lang="en-US"> बड़सर उपमंडल में जमीन के सर्कल रेटों पर आपत्तियां या सुझाव 30 मार्च तक - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बड़सर उपमंडल में जमीन के सर्कल रेटों पर आपत्तियां या सुझाव 30 मार्च तक

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 32 Second

बड़सर 23 मार्च। उपमंडल बड़सर के अंतर्गत आने वाली तहसील बड़सर, तहसील ढटवाल (बिझड़ी) और उपतहसील भोटा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जमीन के प्रस्तावित सर्कल रेटों की सूची तैयार कर ली गई है। इन सर्कल रेटों के संबंध में एसडीएम बड़सर ने स्थानीय निवासियों से 30 मार्च तक आपत्तियां या सुझाव आमंत्रित किए हैं।
एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि ये सर्कल रेट बड़सर और ढटवाल (बिझड़ी) के तहसीलदारों तथा भोटा के नायब तहसीलदार द्वारा तैयार किए गए हैं। इनकी सूची एसडीएम कार्यालय बड़सर, तहसील कार्यालय बड़सर और बिझड़ी तथा उपतहसील कार्यालय भोटा के नोटिस बोर्डों पर प्रदर्शित की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि इन प्रस्तावित सर्कल रेटों के संबंध में अगर किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो या वह अपना सुझाव रखना चाहता है तो इन्हें स्वयं एसडीएम कार्यालय बड़सर में या डाक द्वारा 30 मार्च तक प्रस्तुत किया जा सकता है। एसडीएम ने बताया कि नए सर्कल रेट एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024तक लागू किए जाएंगे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version