0 0 lang="en-US"> HP Cabinet: क्लास-थ्री भर्तियां करेगा लोकसेवा आयोग, जमीन की लीज अब 40 साल के लिए - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

HP Cabinet: क्लास-थ्री भर्तियां करेगा लोकसेवा आयोग, जमीन की लीज अब 40 साल के लिए

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 34 Second

HP Cabinet: क्लास-थ्री भर्तियां करेगा लोकसेवा आयोग, जमीन की लीज अब 40 साल के लिए।शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लोक सेवा आयोग रेगुलेशन में संशोधन को मंजूरी दे दी गई। इसके बाद अब जब तक नई भर्ती एजेंसी नहीं बन जातीए लोक सेवा आयोग सभी तरह की भर्तियां कर सकेगा। कैबिनेट ने एक अन्य बड़े फैसले में लीज पर दी जाने वाली जमीन की अवधि में बड़ा संशोधन किया है। 99 वर्ष के लिए दी जाने वाली जमीन की लीज अब 40 वर्ष के लिए होगी। कैबिनेट ने नए खुले चार मेडिकल कालेजों नेरचौक, नाहन, हमीरपुर और चंबा में एमर्जंेसी मेडिसिन डिपार्टमेंट खोलने के लिए 48 पद सृजित करने को मंजूरी दी। इन मेडिकल कालेजों में यह विभाग कैजुअल्टी की जगह चलेगा। अपने पहले बजट में यह घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की थी। बजट पारित होने से पहले ही इस बारे में कैबिनेट से फैसला हो गया है।

इसी तरह हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में भी न्यूक्लियर मेडिसिन डिपार्टमेंट अलग से चलाने के लिए चार पद सृजित किए गए हैं। यह विभाग बन जाने के कारण कैंसर और थायराइड इत्यादि के रोगियों को शिमला या चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। कैबिनेट ने लैंड सीलिंग एक्ट में भी संशोधन करने के लिए इसी बजट सत्र में बिल लाने का फैसला लिया है। इस विधेयक के ड्राफ्ट को भी मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले बजट में बेटियों को भी संपत्ति में अधिकार देने के लिए यह घोषणा की थी। इस एक्ट में संशोधन के लिए हिमाचल विधानसभा से बिल पारित करने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए दिल्ली भी भेजना पड़ेगा।

By Divya Himachal

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version