0 0 lang="en-US"> Breaking News Live: सदन में विपक्ष का भारी हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Breaking News Live: सदन में विपक्ष का भारी हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Spread the Message
Read Time:5 Minute, 30 Second

Breaking News Live: सदन में विपक्ष का भारी हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित।
सदन में राहुल गांधी की सदस्यता और अदाणी मुद्दे को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी सांसदों ने भारी हंगामा किया.

जिसे देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही को शाह 4 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.


मुंबई के अंधेरी में हार्डवेयर स्टोर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

मुंबई में अंधेरी (पूर्व) में साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर स्टोर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

अदाणी और राहुल मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

अदाणी समूह के मुद्दे और राहुल गांधी की अयोग्यता पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर आज राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज शाम COVID19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक करेंगे. 10-11 अप्रैल के लिए एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है जिसमें सभी जिलों से स्वास्थ्य सुविधाओं के भाग लेने की उम्मीद है. मॉकड्रिल की जानकारी आज की बैठक में दी जाएगी.


मध्य प्रदेश के मगधी जोन में छोड़े गये कान्हा पार्कसे लाये गये 19 हिरण

मध्य प्रदेश में 26 मार्च को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से 19 दलदली हिरण लाए गए और बाड़े में छोड़े गए.

अमेरिका के सैक्रामेंटो काउंटी में गुरुद्वारे में गोलीबारी, दो लोगों को लगी गोली, हालत नाजुक

अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी में एक गुरुद्वारे में दो लोगों को गोली मार दी गई. दोनों पीड़ितों की हालत नाजुक बनी हुई है. शूटिंग घृणा अपराध से संबंधित नहीं है, यह दो पुरुषों के बीच गोलीबारी है जो एक दूसरे को जानते थो.

सुप्रीम कोर्ट में आज के कविता की याचिका पर होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट BRS की वरिष्ठ नेता एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्हें जारी समन को चुनौती दी है और अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.

अमृतपाल सिंह को लेकर श्रीअकाल तख्त ने आज अमृतसर में बैठक बुलाई

अमृतपाल सिंह को अबतक पंजाब पुलिस पकड़ नहीं पायी है. पंजाब में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इधर अमृतपाल सिंह को लेकर श्रीअकाल तख्त ने आज अमृतसर में बैठक बुलाई है.

अंकिता हत्याकांड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी

अंकिता हत्याकांड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.

उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया, उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी है.

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को बर्खास्त किया

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया. गैलेंट ने एक दिन पहले न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव की धुर दक्षिणपंथी सरकार की विवादास्पद योजना को तत्काल और अस्थायी रूप से टालने का आह्वान किया था.

By प्रभात खबर

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version