0 0 lang="en-US"> जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों के तहत भरें जाएंगे शहरी व ग्रामीण आशा वर्करों के विभिन्न पद - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों के तहत भरें जाएंगे शहरी व ग्रामीण आशा वर्करों के विभिन्न पद

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 4 Second


ऊना, 5 सितंबर – स्वास्थ्य विभाग ऊना द्वारा स्वास्थ्य खंड हरोली, अंब, गगरेट, बसदेहड़ा, थानाकलां, नगर पंचायत दौलतपुर चैक, नगर परिषद बसदेहड़ा, संतोषगढ़ व ऊना में शहरी और ग्रामीण आशा वर्करों के विभिन्न पद भरें जाएंगे। यह जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डाॅ मंजू बहल ने बताया कि स्वास्थ्य खंड अंब के तहत रिपोह मिसरां, नंदपुर, ज्वाल, लोअर लोहारा, धुसाड़ा, स्थोत्तर व घेबट बेहड़ में एक-एक पद भरा जाएगा। स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत पालकवाह, भदौड़ी, बालीवाल व लोअर बढे़ड़ा में एक-एक पद भरा जाएगा। स्वास्थ्य खंड गगरेट में राम नगर, कुनेरन, अमलैहड़ व लोअर भंजाल में एक-एक पद भरा जाएगा। स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा में अजनोली, समूर ढठवाड़ा, चलोला, कुरियाला, झंबर व नारी तथा स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत अंबेहड़ा धीरज, बैरियां, बुडवार, डीहर, जसाणां, जोल, करमाली, पिपलू, सुकड़ियाल व पोलियां में एक-एक पद भरा जाएगा। इसके अलावा नगर पंचायत दौलतपुर चैक के वार्ड 1, 3, 5, 6 व 7 के लिए एक पद और नगर परिषद बसदेहड़ा के वार्ड 6 व 8 के लिए एक पद, संतोषगढ़ के वार्ड 1 व 3 के लिए दो पद तथा नगर परिषद ऊना के वार्ड 4, 5, 7 व 8 के लिए 4 पद भरें जाएंगे।
चयन के लिए योग्यताएं
सीएमओं ने बताया कि प्रार्थी उसी वार्ड और पंचायत की स्थाई महिला निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड और पंचायत के लिए आवेदन करना चाहती है। प्रार्थी की आयु 25 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। विवाहिता/विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्तम/हिला को प्राथमिकता दी जायेगी। ग्रामीण आशा के लिए शैक्षिणिक योग्यता 8वीं पास और शहरी आशा के लिए शैक्षिनिक योग्यता दसवीं पास होना अनिवार्य है। सीएमओ ने ताया कि प्रार्थी आवेदन खंड चिकित्सा अधिकारी अम्ब, हरोली, थानाकलां, बसदेहड़ा व गगरेट के कार्यालय में स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक द्वारा भी भेज सकते है। आवेदन पत्र 14 सितंबर तक संबंधित कार्यालय में भेजे जा सकते हैं। निर्धारित समयावधि के उपरांत कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version