बड़सर 01 अप्रैल। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए, सभी अधिकारियों को जनसमस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाने चाहिए। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही या अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। शनिवार को मैहरे के विश्राम गृह में जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान विधायक ने ये निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आम आदमी सरकारी कार्यालयों में एक बड़ी उम्मीद लेकर आता है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उसकी बात ध्यानपूर्वक एवं सहानुभूतिपूर्वक सुननी चाहिए तथा उसकी समस्या का समाधान करना चाहिए। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि वह स्वयं हमेशा आम आदमी को केंद्र में रखकर कार्य करते हैं और हर व्यक्ति की हरसंभव मदद का भरपूर प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से बजट की कोई कमी नहीं रखी जाएगी और आने वाले समय में यह क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित होगा।
इस अवसर पर विधायक ने कई जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया, जबकि अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी : इंद्र दत्त लखनपाल
Read Time:2 Minute, 5 Second