0 0 lang="en-US"> Govt Jobs Himachal: हिमाचल में 230 शारीरिक शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती, काउंसलिंग का शेड्यूल जारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Govt Jobs Himachal: हिमाचल में 230 शारीरिक शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती, काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 1 Second

Govt Jobs Himachal: हिमाचल में 230 शारीरिक शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती, काउंसलिंग का शेड्यूल जारी।बे समय से शारीरिक शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित युवाओं के लिए राहत की खबर है। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्ति के लिए 230 शारीरिक शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती 4 अप्रैल से शुरू होगी।

अभ्यर्थी किसी भी जिले की काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। गृह जिले की ही काउंसलिंग में शामिल होने की कोई शर्त नहीं लगाई गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिलावार काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले की काउंसलिंग तिथियां कुछ दिन बाद जारी होंगी। सूबे में 2 मई तक काउंसलिंग चलेगी। हर जिले को काउंसलिंग के लिए दो से तीन दिन दिए गए हैं। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सरकार की मंजूरी के बाद ही नियुक्ति पत्र देने को कहा गया है।

पूर्व सरकार में हुई थी 870 पद भरने की घोषणा
सरकारी स्कूलों में बीते लंबे समय से शारीरिक शिक्षकों के पद नहीं भरे गए हैं। वर्ष 2021 के बजट भाषण में बतौर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शारीरिक शिक्षकों के 870 पद भरने की घोषणा की थी। भर्ती नियमों को लेकर मामला कोर्ट में पहुंचने के चलते यह पद अभी तक भरे नहीं गए हैं। सरकारी स्कूलों में पद खाली होने से कई गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। अब प्रदेश सरकार ने कुल 870 पदों में से 230 पद बैचवाइज आधार पर जल्द भरने का फैसला लिया है। इसके लिए काउंसलिंग जिला स्तर पर होगी।

किस जिले में कब होगी काउंसलिंग
जिला उपनिदेशकों को भेजे गए काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक कुल्लू में 4-5 अप्रैल, कांगड़ा 10 से 12, ऊना 17-18 , हमीरपुर 19-20, बिलासपुर 21-22, सोलन 24-25, सिरमौर 26-27, शिमला में 28-29 अप्रैल और मंडी में 1 और 2 मई को काउंसलिंग होगी। बिलासपुर में एक, चंबा 77, कांगड़ा 33, किन्नौर दो, कुल्लू 25, मंडी 27, शिमला 16, सिरमौर तीन, सोलन 24 और ऊना में 22 पद बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे।

By अमर उजाला

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version