ऊना, 3 अप्रैल – उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना देवेंद्र चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के अनुबंध आधार पर बैच बाइज़ 39 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिए काउंसलिंग 17 व 18 अप्रैल को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना में आयोजित होगी। उप निदेशक ने बताया कि 17 अप्रैल को प्रातः 10 से 5 बजे तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा जिला के लिए काउंसलिंग आयोजित होगी तथा 18 अप्रैल को चम्बा, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल एंड स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर व सोलन के लिए काउंसलिंग आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि अनारक्षित वर्ग के 7 पद 31.12.2000 बैच, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 2 पद 31.12.2001 बैच, एससी श्रेणी के 4 पद और तीन पद बैकलाॅग से 31.12.2004 बैच, एससी वर्ग की बीपीएल श्रेणी का 1 पद और दो पद बैकलाॅग से 31.12.2005 बैच, एससी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी में एक पद बैकलाॅग से अब तक का बैच, ओबीसी वर्ग के 5 पद और 3 पद बैकलाॅग से 31.12.2005 बैच से, ओबीसी वर्ग की बीपीएल श्रेणी में 4 पद बैकलाॅग से 31.12.2008 बैच, ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 1 पद बैकलाॅग से अब तक का बैच से, एसटी वर्ग में एक पद और 3 पद बैकलाॅग से 31.12.2007 बैच तथा एसटी वर्ग की बीपीएल श्रेणी में दो पद बैकलाॅग से 31.12.2009 बैच से भरे जाएंगे।
उप निदेशक देवेंद्र चंदेल ने बताया कि इन पदो ंके लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु संबंधित जानकारी ूूूण्ककममनदंण्पद पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में वही अभ्यार्थी भाग ले सकते है जो आरएंडपी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो।