0 0 lang="en-US"> कुल्लू पुलिस ने 24 घन्टे में पकड़ा चोरी का आरोपी व 5 लाख के गहने किए बरामद । - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कुल्लू पुलिस ने 24 घन्टे में पकड़ा चोरी का आरोपी व 5 लाख के गहने किए बरामद ।

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 13 Second

दिनांक 18-07-2022 को पुलिस थाना पतलीकुहल में स्थानीय निवासी सुरेद्र कुमार पुत्र श्री गंगा सिंह गांव रियाड़ा, डा0 पनगां, तहसील मनाली व जिला कुल्लू की शिकायत पर चोरी का अभियोग दर्ज किया गया था । शिकायतकर्ता ने बतलाया था कि उसके घर में आने वाले सप्ताह में बहन की शादी का आयोजन होना था । घर में रंग रोगन का काम चला हुए था जिसके लिए शिकायतकर्ता ने उतर प्रदेश के एक व्यक्ति को रंग रोगन का काम करने के लिए रखा था । तीन चार दिन तक रंग रोगन का काम करने के बाद उस व्यक्ति ने मौका का फायदा उठा कर घर में रखे शादी के गहने चोरी किए व मौका से फरार हो गया । आरोपी ने अपना मोबाइल नम्बर भी बन्द कर दिया था । पुलिस थाना पतलीकुहल के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी सहायता व आरोपी की तलाश के लिए साईबर सैल कुल्लू से सम्पर्क किया । बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कुल्लू के निर्देशानुसार साईबर सैल कुल्लू से मु0 आ0 प्रवीण कुमार न0 56 व आ0 प्रेम नाथ न0 384 को इस अभियोग की तकनीकी अन्वेषण व आरोपी का पता लगाने के लिए नियुक्त किया गया । थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार की अगुवाई में मु0 आ0 प्रवीण कुमार न0 56 व आ0 प्रेम नाथ न0 384 ने आरोपी तलाश करना शुरु कर दी । इस दौरान कई लोगों से शक के आधार पर पुछताछ भी की गई । तकनीकी/आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करते हुए पुलिस थाना पतलीकुहल के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार की टीम व साईबर सैल की टीम ने दिनांक 19-07-2022 की देर रात आरोपी को कुल्लू के अखाड़ा बाजार से तलाश करके हिरासत में लिया गया व आरोपी द्वारा चोरी किए गए गहने भी सुरक्षित बरामद किए गए । कुल्लू पुलिस ने एक बार फिर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गुरदेव शर्मा के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन से एक बेहतरीन कार्य किया गया । कुल्लू पुलिस द्वारा स्थानीय जन मानस को आगाह किया जाता है कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को घर पर बिना जांच पड़ताल किए काम इत्यादी पर न रखें । कुल्लू पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version