बंजार। जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। यह आयोजन हिमालयन ग्राम संगठन गोपालपुर के बैनर तले आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में चार पंचायतों के 15 महिला मंडलों की सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। बंजार के युवा नेता एवं जिला कांग्रेस के महामंत्री तेजा ठाकुर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उनके साथ टीसी महंत,जीत राम,बीडीसी नरोत्तम ठाकुर,नरेंद्र व बुध राम आदि भी मौजूद रहे। उनका वहां पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया और सैंकड़ों महिलाओं ने फूलों के हार पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधान गोपालपुर सेस राम,भृतभूषन,हिमालयन ग्राम संगठन की प्रधान तारा ठाकुर,सचिव टेला देवी,सलाहकार लता ठाकुर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जहां विभिन्न खेलों में महिलाओं ने भाग लिया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। नाटी में महिला मंडल सेहुली प्रथम रहा जबकि ग्राम पंचायत चकुरठा,कोटला,थाटीबीड़ और गोपालपुर की सभी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तेजा ठाकुर ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार भी महिलाओं के उत्थान व सशक्तिकरण के लिए हमेशा प्रयासरत है। इस अवसर पर उन्होंने सफल आयोजन के लिए 15000 व हर महिला मंडल को 1100 रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से दिए।
बंजार के गोपालपुर में महिला सम्मेलन,युवा नेता तेजा ठाकुर पहुंचे चीफ गेस्ट हुआ ढोल-नगाड़ों से स्वागत
Read Time:2 Minute, 16 Second