Read Time:1 Minute, 18 Second
मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डाॅ. सोनम नेगी ने आज यहां बताया कि जिला में कोविड 19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ व अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि माॅक ड्रिल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि होने की स्थिति में इससे निपटने के लिए ऑक्सीजन, दवाई व स्टॉफ की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने का पूर्वाभ्यास किया गया। उन्होंने बताया कि यदि भविष्य में जिला किन्नौर में कॉविड-19 के मामलों में वृद्धि होती है तो जिला ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है।
उन्होंने बताया कि जिला के 29 स्वास्थ्य संस्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया तथा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन तथा दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।