0 0 lang="en-US"> भारत बनाम श्रीलंका क्रिकेट मैच मैं भारत की 6 विकेट से शर्मनाक हार - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

भारत बनाम श्रीलंका क्रिकेट मैच मैं भारत की 6 विकेट से शर्मनाक हार

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 43 Second

श्री लंका ने टॉस जीतने के बाद पहले बोलिंग करने का फ़ैसला लिया। भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर मैं 8 विकेट गवा के 173 बनाए। भारत की तरफ़ से कैप्टन रोहित शर्मा ने सब से अधिक 41 गेंदो मैं 72 रन बनाए। विराट काहोली ओर भुवनेश्वर कुमार 0 रन पे आउट हुए। श्रीलंका की तरफ़ से बोलिंग करते हुए मधुशंका ने 3 विकेट लिए और करनरतने ओर शानाका ने 2 2 विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ़ से बलेबाज़ी करते हुए निस्संका ने 37 गेंदो मैं 52 रन और मेंडिस ने 37 गेंदो मैं 57 रन बना के अछी सुरवात की। भारत की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए चहल ने 3 विकेट ओर अश्विन ने 1 विकेट लिया। 18 ओवर मैं हार्दिक पण्ड्या ने ख़राब गेंदबाज़ी करते हुए 12 रन दिए । 19 ओवर मैं भुवनेश्वर कुमार ने 2 वाइड के साथ 14 रन दे के मैच श्रीलंका की झोली मैं डाल दिया। लास्ट ओवर मैं अर्शदीप ने गेंदबाज़ी करते हुए मैच को बचाने की कोशिस भी मैच को बचा ना सकी। पहले भारत की ख़राब बल्लेबाज़ी की सुरुबात ओर फिर ख़राब गेंदबाज़ी से मैच हार गए। भारत लगातार 2 मैच हार गया है। अब अगला मैच भारत का अफगनिस्तान से होगा।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version