रंगकर्मी मनोहर सिंह जी की जयन्ती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कुल्लू के अटल सदन में किया गया । हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा यह समारोह दो सत्रों में आयोजित करवाया गया । प्रथम सत्र में रंगमंच संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. निरंजन देव शर्मा द्वारा ‘मनोहर सिंह: एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व’ विषय पर मनोहर सिंह के अभिनय के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी से युक्त शोध पत्र पढ़ा गया, जिस पर प्रदेश के लगभग 30 रंगकर्मियों ने सारगर्भित परिचर्चा की । सत्र की अध्यक्षता प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार एवं सेवानिवृत्त आई. ए. एस. अधिकारी श्रीयुत् श्रीनिवास जोशी जी ने की । कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित श्री विद्यानंद सरैक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । डॉ. श्यामा वर्मा, सहा. सचिव हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा समारोह में उपस्थित सभी रंगकर्मियों का स्वागत किया गया ।
समारोह में प्रदेश रंगकर्मी श्रीमती सीमा शर्मा, भारती कुठियाला, सर्वश्री अजय शर्मा, मुरारी शर्मा, कृष्ण चन्द्र महादेविया, सरिता हाण्डा, दक्षा उपाध्याय, शमशेर सिंह, अजय शर्मा, मीनाक्षी ठाकुर, पवन ठाकुर, नरेन्द्र वर्मा, हितेश भार्गव, रेवत राम, वेद कुमार, हिमाल नचिकेत, डॉ. कमल किशोर, आरती ठाकुर, भूषण ठाकुर, जीवानन्द, वेद प्रकाश, नवनीत भारद्वाज आदि उपस्थित रहे । रंगकर्मी संगोष्ठी का सफल मंच संचालन नाटक निर्देशक श्री केहर सिंह ठाकुर द्वारा किया गया ।
प्रथम सत्र की समाप्ति पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अकादमी द्वारा पूर्व में किए गए मंचीय कार्यक्रम से रंगर्किर्मयों को अवगत करवाया और इन्हें साधुवाद दिया । प्रथम सत्र के अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास जोशी जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी रंगकर्मियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए इनकी जिज्ञासा को शांत किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर का विशेष योगदान रहा।