0 0 lang="en-US"> Excise Policy Case: सत्येंद्र जैन-मनीष सिसोदिया के बाद अब CBI के दरबार में CM अरविंद केजरीवाल, 16 अप्रैल को पूछताछ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Excise Policy Case: सत्येंद्र जैन-मनीष सिसोदिया के बाद अब CBI के दरबार में CM अरविंद केजरीवाल, 16 अप्रैल को पूछताछ

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 56 Second

शराब नीति घोटाले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालभी मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है.

16 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ करेगी.

सी मामले पर पहले से ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है. उनसे सीबीआई और ईडी लगातार इस मामले में पूछताछ कर रही है. वहीं, अब दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी इस मामले में सीबीआई कुछ अहम राज उगलवा सकती है. इसलिए मुख्यमंत्री को सीबीआई द्वारा समन भेजा गया है.

अत्याचार को होगा अंत: संजय सिंह

शराब घोटाले पर सीएम को पूछताछ के लिए बुलाने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह इस मामले पर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अत्याचार का अंत जरूर होगा.

 

CM केजरीवाल को इसलिए भेजा गया समन

सूत्रों के अनुसार शराब घोटाले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि आबकारी विभाग के एक ब्यूरोक्रेट ने घोटाले में पूछताछ के दौरान सीबीआई को बयान दिया कि सिसोदिया ने उन्हें केजरीवाल के घर बुलवाया था. उस दौरान वहां सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे. इस बैठक में मनीष सिसोदिया ने उन्हें मौखिक रूप से शराब कारोबारियों के लिए कमीशन बढ़ाने के लिए ड्राफ्ट तैयार करने को कहा था. सूत्रों का दावा है कि शराब नीति में हुए घोटाले से आए पैसों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में किया था.

CBI की पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया

बता दें कि इसी साल के फरवरी महीने में सीबीआई ने दिल्ली के पूर्वउपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने शराब घोटाले में आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

 

 

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version