0 0 lang="en-US"> हिमाचल में चार दिन भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिमाचल में चार दिन भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 44 Second

हिमाचल में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन अब लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान और बर्फबारी का अनुमान लगाया है. इससे पहले, बीते 24 घंटे में हिमाचल में चंबा, किन्नौर, शिमला के खदराला में बारिश हुई है.

वहीं. चंबा के भरमौर, शिमला के जुब्बल और लाहौल स्पीति के कोकसर में ओलावृष्टि हुई है. रविवार को हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग के शिमला केंद्र की तरफ से एडवायजरी जारी की गई है. एडवायजरी में लोगों और सैलानियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. साथ ही अगले चार दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है

 

मौसम विभाग के अनुसार, 17 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा और इस वजह से अगले तीन चार दिन तक बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना है. 18 और 19 अप्रैल को मौसम और ज्यादा खराब होगा और बिसालपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और शिमला में भारी बारिश के अलावा, हिमपात की भी होने का अनुमान है. वहीं, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, कुल्लू और शिमला के ऊंचा इलाके में बर्फबारी होगी.

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version