Read Time:1 Minute, 15 Second
उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य प्रजनन कुल्लू डॉ विशाल शर्मा ने आज जानकारी दी कि जिला कुल्लू में 20 अप्रैल से 4 जून मुंह -खुर रोग विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान पशुपालन विभाग कुल्लू द्वारा चलाया जाएगा। यह अभियान जिले के हर गांव में चलेगा।
उन्होंने कहा कि इस बीमारी के मुख्य लक्षण पशु में तेज बुखार, मुंह से अधिक मात्रा में लार निकलना, जीभ और मसूड़ों में छाले पड़ना,खुरों में छाले, लंगड़ापन व दूध उत्पादन में गिरावट आदि होते हैं। उन्होंने सभी पशुपालकों से अनुरोध किया है कि वह अपने पशुओं गाय भैंस में टीकाकरण अवश्य करवाएं।
पशु पालन विभाग के उपनिदेशक ने लोगों से अपील की है कि वे कर्मचारियों का सहयोग करके इस अभियान को सफल बनाएं ताकि पशुओं को मुंह खुर रोग से मुक्त किया जाए।