0 0 lang="en-US"> 01 सितम्बर, 2022 से आरंभ प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का समापन समारोह - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

01 सितम्बर, 2022 से आरंभ प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का समापन समारोह

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 57 Second

रिकांगपिओ 07 सितम्बर, 2022
01 सितम्बर, 2022 से आरंभ प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का समापन समारोह आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता लीड बैंक के जिला प्रबंधक तिलक राज ने की। उन्होंने इस अवसर पर जिले में बैंको द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि गत साढ़े चार वर्षों के दौरान जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 1509 लाभार्थियों के बैंक खाते में 64 लाख 69 हजार रुपये की राशि जमा करवाई गई।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक माला भगती द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के तहत आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत माता को उसके शिशु से संबंधित शर्तों को पूरा करने पर पहले जीवित बच्चे पर 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिन पर्यावेक्षकों, कार्यकर्ताओं व कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया को भी विभाग की और से सम्मानित किया गया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version