Vaishakh 2023: 7 अप्रैल से शुरु हो गया वैशाख माह, जान लें कब है अक्षय तृतीया, बुद्ध पूर्णिमा, शनि जयंती, वैशाख अमावस्या।वैशाख के महीने में व्रत और त्योहारों का बहुत महत्व होता है। भगवान बुद्ध के भगवान परशुराम का जन्म भी इसी महीने में हुआ था। इस माह में गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है।
हालांकि बैसाख का महीना 7 अप्रैल से शुरू हो गया है और यह 5 मई को खत्म होगा. ऐसे में इस महीने के खत्म होने में करीब 14 दिन बचे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस महीने में आने वाले दिनों में कौन-कौन से व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे।
तेज दावत
22 अप्रैल- अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और बृहस्पति पारगमन
26 अप्रैल- गंगा सप्तमी
29 अप्रैल- सीता नवमी
1 मई – मोहिनी एकादशी
4 मई – नरसिम्हा जयंती
5 मई – वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा
उपाय
इस महीने में सूर्योदय से पहले उठकर प्रतिदिन सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए। इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करने का महत्व माना गया है। पूजा में भगवान विष्णु को पंचामृत और तुलसी की दाल चढ़ाएं। बैसाख में जल, गुड़, सत्तू, तिल का दान जरूरतमंद लोगों को करना चाहिए। पितृसत्ता से मुक्ति मिलती है।
स्वास्थ्य
बैसाख भीषण गर्मी की शुरुआत का प्रतीक है। ऐसे में बीमारी और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जल का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। आहार में फलों की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए।
By Newz Fatafat