जेल से बाहर आने के बाद माना जा रहा था कि पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू का कद बढ़ने वाला है. उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
लेकिन पार्टी आलाकमान यानी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से नजदीकी के बाद भी सिद्धू को कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. क्योंकि जालंधर लोकसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट तो कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है. सिद्धू को इस लिस्ट में 8वें नंबर पर रखा गया है. जबकि पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.
चन्नी से भी निचली पायदान पर सिद्धू
जालंधर लोकसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट के हिसाब से तो यही कहा जा सकता है कि कांग्रेस आलाकमान की नजर में सिद्धू का कद पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से भी कम है. यहां तक सिद्धू का नंबर पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा से भी नीचे आता है. इस लिस्ट में रंधावा को 5वें नंबर पर रखा गया है. लिस्ट में टॉप 5 में जो शामिल हैं. उनमें सुखजिंदर रंधावा के अलावा पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और अंबिका सोनी का नाम शामिल हैं.
पहले भी कई मौकों पर नहीं मिले तवज्जों
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पद से हटाने के बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस अलाकमान सिद्धू को मुख्यमंत्री बना सकती है. लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने अंतिम समय में सिद्धू का पत्ता साफ कर दिया और चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया. जबकि सिद्धू उस समय सीएम पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे थे. यहीं सिद्धू कई बार खुद दावेदारी ठोकते रहे हैं कि सीएम का चेहरा वही होंगे. इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया. यहां तक की अब जेल से बाहर आने के बाद तो पंजाब कांग्रेस में भी उन्हें खास तरजीह नहीं दी जा रही है.