0 0 lang="en-US"> स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं के पद भरे जाने - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं के पद भरे जाने

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 27 Second

स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं के पद भरे जाने हैं जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया की स्वास्थ्य खंड ज्वालामुखी में 11(ज्वालामुखी वार्ड no 4,5,6,7, देहरा, खबली, नौ शेरा, शेरलुहारा , थिल, जरुंडी, राजोल), तियारा 7(ओल्ड कांगड़ा, डाडोली, जन्यांकर, स्काउट , तरसू, बगली), गोपालपुर में 17(पालमपुर वार्ड नं 3 , बड़सर, चचियां ,गदियारा, रजेड, भरवाना, टीकरी दुहकी, चंद्रोपा, कोठी पहरा, पालमपुर वार्ड नं 4,9,14),नूरपुर में 19( नूरपुर वार्ड नं 1 से 9, पक्का तियाला, लोहारपुरा, सिंबली, बसा, गयोरा, जसूर, बागनी, बडूही, रिट, अटाडा, भलाक, पंद्रेहड, सांदवा, सुखर,चरुड़ी, झिकली खन्नी , खन्नी, पूंदर), नगरोटा बगवां में 9(नगरोटा बागवान वार्ड नं 3,5,6,7, योल,मुंडला, धोडव, सद्दू बड़ाग्रान,तंगरोती खास, कीरचंबा),थुरल में 6 (पपलाह, धुपकियारा, बटाहन,भ्रांता,तानवार, हारसी), भवारना में 7(खरूल सरू,घिरा घुरान ,मैनसिंबल,रायपुर,सिहुल,हेंजा), फतेहपुर में 10(बरोट खास , पता जटिया, ठेहर, हारा, कुरल,लाठ्याल,भरूंना,रेहान, बतरहन, नागल),डाडासीबा में 1(गुरनवार),नगरोटा सूरियां में 4(अंबल, बट्ट, भलुन,चलवाराज2), महाकाल में 6(चेक, मझेरना,बर्डी, सेहल,मुल्तान,स्वर) ,शाहपुर में 3 (भलेड़,थेड, चीलगाड़ी) पद भरे जाने हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 15 सितंबर 2022 शाम 5:00 बजे तक अपने आवेदन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तथा संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा ।इस आवेदन के लिए आवेदन करता उसी वार्ड अथवा पंचायत का स्थाई निवासी हो ,शादीशुदा, विधवा ,तलाकशुदा अलग रह रही महिला को वरीयता दी जाएगी। उम्र 25 से 45 साल के बीच हो। आवेदन करता अपना आधार कार्ड, दसवीं और आठवीं का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र ,अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो, कैटेगरी प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ सलंगन करें ।अधिक जानकारी के लिए संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपर्क करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version