अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने मोगा से किया अरेस्ट।दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि, पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ्तार कर लिया है.
अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार था।
अमृतपाल सिंह को मोगा से पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है. उसे पंजाब पुलिस ने आज सुबह मोगा से गिरफ्तार किया है.
पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन लेकर आ चुकी है.
गिरफ्तारी से पहले बोला अमृतपाल सिंह: मेरी गिरफ्तारी अंत नहीं है, यह तो शुरुआत है
गिरफ्तारी से पहले गुरुद्वारे में अमृतपाल सिंह ने कहा कि, मैं दुनिया की अदालत में दोषी हो सकता हूं, लेकिन मैं भगवान की अदालत में दोषी नहीं हूं. एक महीने के बाद मैंने फैसला किया है कि मैं यहां लड़ाई जारी रखूंगा, मैं यहां अपने खिलाफ सभी फर्जी मामलों का सामना करूंगा. मैंने आज सरेंडर करने का फैसला किया है. मेरी गिरफ्तारी अंत नहीं है, यह तो शुरुआत है. अगर भगवान मदद करें तो मेरे खिलाफ सभी झूठे मामले रद्द कर दिए जाएंगे.
इसका वीडियो भी सामने आ चुका है जहां वह पंजाबी में अपनी बात रखता हुआ दिख रहा है.
‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह मोगा से गिरफ्तार
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ्तार कर लिया है. अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार था.
सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल ने देर रात मोगा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. अमृतपाल सिंह ने मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे में सरेंडर किया है, जहां से उसे अमृतसर ले जाया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल में भेजा जाएगा. अमृतपाल ने सरेंडर करने की सूचना खुद ही पुलिस को दी थी. मालूम हो कि अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा था. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अमृतपाल सिंह की फोटो भी जारी की. अमृतपाल सिंह की ये फोटो पुलिस कस्टडी की है.
पुलिस कस्टडी में अमृतपाल सिंह (ANI)
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी की बात बताते हुए ट्विटर पर लिखा,
“अमृतपाल सिंह मौगा से गिरफ्तार किया गया है. आगे की जानकारी पंजाब पुलिस द्वारा शेयर की जाएंगी. हम लोगों से अपील करते हैं कि शांति और सद्भाव बनाए रखें. कोई भी फेक न्यूज शेयर ना करें. हमेशा वेरीफाई करके शेयर करें.”
पप्पलप्रीत अमृतसर से गिरफ्तार हुआ था
इससे पहले पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत को अमृतसर से गिरफ्तार किया था. पंजाब पुलिस को उसने बयान दिया था कि उसे अमृतपाल के बारे में जानकारी नहीं है. उसने कहा था,
‘अमृतपाल आत्मसमर्पण करेगा या नहीं, ये मुझे नहीं पता है.’
पप्पलप्रीत ने बताया था कि हम 28 मार्च की रात ही अलग हो गए थे.
अजनाला पुलिस स्टेशन पर किया था हमला
अमृतपाल सिंह सबसे पहले 23 फरवरी को चर्चा में आया था. उसने अजनाला पुलिस स्टेशन में अपने करीबी को छुड़ाने के लिए हजारों समर्थकों के साथ हमला बोल दिया था. इस हमले में 6 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. इसके बाद उसने कई टीवी चैनलों में दिए इंटरव्यू में अलग खालिस्तान की मांग की थी. इतना ही नहीं अमृतपाल ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी धमकी दी थी. अमृतपाल की तुलना खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले से भी की जा रही है.
By The Lallantop हिंदी