0 0 lang="en-US"> वर्ल्ड बैंक के लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत की जबरदस्त छलांग, PM मोदी ने जताई खुशी, बताया- उत्साहजनक ट्रेंड - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

वर्ल्ड बैंक के लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत की जबरदस्त छलांग, PM मोदी ने जताई खुशी, बताया- उत्साहजनक ट्रेंड

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 35 Second

वर्ल्ड बैंक के लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत की जबरदस्त छलांग, PM मोदी ने जताई खुशी, बताया- उत्साहजनक ट्रेंड .।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्ल्ड बैंक के लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स (Logistic Performance Index) में भारत के 16 स्थानों की शानदार छलांग पर खुशी जाहिर की है.

प्रधानमंत्री मोदी ने इसे एक उत्साहजनक प्रवृत्ति बताया है. उन्होंने कहा कि ये हमारी सरकार के सुधारों के जरिये हुआ है और इसका फोकस लॉजिस्टिक के बुनियादी ढांचे में सुधार पर है. पीएम मोदी ने कहा कि लॉजिस्टिक के बुनियादी ढांचे में हासिल ये लाभ लागत कम करेंगे और हमारे कारोबार को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएंगे. गौरतलब है कि विश्व बैंक (World Bank) के लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत 38वें स्थान पर पहुंच गया है.

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके भारत की वर्ल्ड बैंक के लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स हुई प्रगति पर अपनी खुशी जाहिर की. 2014 में विश्व बैंक के लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत 54वें स्थान पर था. 2014 से 2022 तक भारत ने 16 पायदान की जबरदस्त छलांग लगाई है. लॉजिस्टिक्स परफॉरमेंस इंडेक्स बड़े डेटासेट के साथ ट्रैकिंग शिपमेंट से हासिल संकेतकों के साथ व्यापार की रफ्तार को मापता है. इसके बारे में कई डेटा भागीदार एलपीआई को सभी जरूरी आंकड़े उपलब्ध कराते हैं.



लॉजिस्टिक्स परफॉरमेंस इंडेक्स क्या है

लॉजिस्टिक्स परफॉरमेंस इंडेक्स एक इंटरएक्टिव बेंचमार्किंग टूल है, जो देशों को व्यापार लॉजिस्टिक्स पर उनके प्रदर्शन में आने वाली चुनौतियों और अवसरों की पहचान करने में मदद करने के लिए बनाया गया है. इसमें शामिल है कि देश अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकते हैं. एलपीआई में 139 देशों के लॉजिस्टिक्स परफॉरमेंस की तुलना की गई है. एलपीआई दो घटकों पर आधारित है. सबसे पहले जमीनी स्तर पर अंतरराष्ट्रीय रसद ऑपरेटरों (वर्ल्ड फ्रेट फारवर्डर्स और एक्सप्रेस कैरियर्स) का एक विश्वव्यापी सर्वेक्षण उन देशों के लॉजिस्टिक फ्रेंडली होने पर अपनी राय देता है, जिनके साथ वे व्यापार करते हैं. एलपीआई का दूसरा घटक समुद्री शिपिंग और कंटेनर ट्रैकिंग, पोस्टल और हवाई माल ढुलाई गतिविधियों की जानकारी पर आधारित है.

By News18

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version