0 0 lang="en-US"> अब पानी पर भी दौड़ेगी मेट्रो, तस्वीरों में देखिए देश की पहली वॉटर रेल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

अब पानी पर भी दौड़ेगी मेट्रो, तस्वीरों में देखिए देश की पहली वॉटर रेल

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 55 Second

अब पानी पर भी दौड़ेगी मेट्रो, तस्वीरों में देखिए देश की पहली वॉटर रेल।मेट्रो दूसरी मेट्रो से काफी अलग होगी. दूसरी मेट्रो पटरियों पर चलती हैं, लेकिन यह पानी पर चलेगी. इसका उद्घाटन केरल के कोच्चि में होने जा रहा है.

बंदरगाह शहर में 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत से कोच्चि वाटर मेट्रो का निर्माण किया गया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसे राज्य का “ड्रीम प्रोजेक्ट” करार दिया है.

कोच्चि केरल में सबसे घनी आबादी वाले जिलों में से एक है और इस तरह यातायात की भीड़ को कम करने और कोच्चि झील के किनारे आसानी से पहुंचने के लिए परिवहन के नए तरीके की परिकल्पना की गई है.

वाटर मेट्रो परियोजना 78 किमी तक फैली है और 15 मार्गों से होती हुई जाएगी. यह परियोजना आधुनिक, ऊर्जा कुशल, पर्यावरण के अनुकूल होगी और यात्रियों के अनुभव को बढ़ाएगी.

यात्री कोच्चि 1 कार्ड का इस्तेमाल करके कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों में यात्रा कर सकते हैं. कोई भी टिकट डिजिटल रूप से बुक कर सकता है.

कोच्चि वाटर मेट्रो परियोजना से एक लाख से ज्यादा द्वीपवासियों को लाभ होगा. परियोजना कमर्शियल प्रॉपर्टी डेवलपमेंट और टूरिस्ट आधारित पहलों के माध्यम से आजीविका में सुधार करेगी.

By ABP न्यूज़

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version