0 0 lang="en-US"> इस तारीख को है निर्जला एकादशी व्रत, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

इस तारीख को है निर्जला एकादशी व्रत, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 25 Second

इस तारीख को है निर्जला एकादशी व्रत, जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त ।हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे व्रत पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन एकादशी का व्रत बेहद ही खास माना जाता है। जो कि भगवान विष्णु की पूजा आराधना को समर्पित होता हैं।

एकादशी की तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को बेहद ही प्रिय है। मान्यता है कि इस दिन व्रत पूजन करने से साधक को श्री हरि की कृपा प्राप्त होती है साथ ही साथ सभी प्रकार के कष्टों व दुखों का भी निवारण हो जाता है।



इस बार निर्जला एकादशी का व्रत 31 मई को पड़ रहा है। इस दिन साधक भगवान विष्णु को प्रसन्न करने व उनका आशीर्वाद पाने के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखते हैं और उनकी विधिवत पूजा अर्चना करते है। ऐसा कहा जाता है कि निर्जला एकादशी का व्रत करने से साधक के सभी पापों का नाश हो जाता है और सुख समृद्धि बढ़ती है तो आज हम आपको एकादशी व्रत पूजन का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते है।



एकादशी व्रत पूजन का मुहूर्त-
धार्मिक पंचांग के अनुसार निर्जला एकादशी ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि मंगलवार 30 मई दोपहर 1 बजकर 7 मिनट से आरंभ हो रही है। जिसका समापन अगले दिन यानी की 31 मई दिन बुधवार को दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में इस बार निर्जला एकादशी व्रत का उपवास 3ृ1 मई को करना उत्तम रहेगा।



वहीं एकादशी व्रत का पारण 1 जून को सुबह 5 बजकर 24 मिनट से लेकर 8 बजकर 10 मिनट तक किया जा सकता है। मान्यता है कि इस मुहूर्त में व्रत का पारण करने से साधक को व्रत पूजन का पूर्ण फल प्राप्त होता है।

By समाचार नामा

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version