0 0 lang="en-US"> हिमाचल में कोरोना के 263 नए पॉजिटिव केस, एक दिन में इतने मरीज हुए स्वस्थ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिमाचल में कोरोना के 263 नए पॉजिटिव केस, एक दिन में इतने मरीज हुए स्वस्थ

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 37 Second

हिमाचल में कोरोना के 263 नए पॉजिटिव केस, एक दिन में इतने मरीज हुए स्वस्थ।संक्रमितों में बिलासपुर के 15, चम्बा के 18, हमीरपुर के 37, कांगड़ा के 72, किन्नौर के 2, कुल्लू के 10, लाहौल-स्पीति का 1, मंडी के 37, शिमला के 8, सिरमौर के 27, सोलन के 14 व…

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 263 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 15, चम्बा के 18, हमीरपुर के 37, कांगड़ा के 72, किन्नौर के 2, कुल्लू के 10, लाहौल-स्पीति का 1, मंडी के 37, शिमला के 8, सिरमौर के 27, सोलन के 14 व ऊना के 22 मरीज शामिल हैं। एक दिन के अंदर 399 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 320863 पहुंच गया है। वर्तमान में 1270 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं अभी तक 315356 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 5210067 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4889194 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4216 लोगों की मौत हो चुकी है।

By पंजाब केसरी

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version