केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर के भानुप्रताप चौधरी का प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित
Greatway News Network
Spread the Message
Read Time:2 Minute, 1 Second
केंद्रीय विद्यालय अम्बाला छावनी में आयोजित 50वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी में केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के कक्षा दसवीं के छात्र भानु प्रताप केजेनरेशन ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी यूजिंग वेस्ट मटेरियल विषय पर आधारित प्रोजेक्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया |
इस प्रदर्शनी में गुरुग्राम संभाग के कुल 60 विद्यालयों के 228 विद्यार्थियों ने भाग लिया |
इसी प्रतियोगिता में विद्यालय की दसवीं कक्षा की अंशिका शर्मा और नवीं कक्षा की शैल श्री ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए हैं इनके प्रोजेक्ट के विषय क्रमश:स्मोक अब्जॉर्बर और वर्ल्ड वेल्थ मिल्लेट्स फॉर हेल्थ थे | विद्यालय के ही दिनेश कुमार के डायनेमिक वायरलेस चार्जिंग फॉर ई वहिकल विषय पर आधारित प्रोजेक्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने समस्त विजेताओं को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विजेताओं से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया और विजेताओं व अध्यापकों की बाल विज्ञान प्रदर्शनी में उम्दा प्रदर्शन हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की |