वैदिक ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अपना महत्व है. मंगल को साहस और पराक्रम का कारण ग्रह माना हया है. कहते हैं कि मंगल के मजबूत होने पर व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.
इसलिए मंगल का अनुकूल होना बेहद जरूरी है. मंगल का साथ न मिल पाने पर व्यक्ति कई समस्याओं से घिर जाता है. मंगल के गोचर करने का प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है.
ज्यो
मंगल के गोचर से होगा इन राशि वालों को लाभ
वृषभ राशि
मंगल गोचर (Mangal Gochar 2023) वृषभ राशि वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है. इस दौरान समाज में पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. विरोधी इस अवधि में आपके ऊपर हावी हो सकते हैं लेकिन आप इस दौरान उन्हें परास्त करने में सक्षम रहेंगे. इस समय छोटी यात्रा पर जा सकते हैं.
कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल के कर्क राशि में गोचर करने से (Mangal Gochar 2023) कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव दिखाई देगा. इस दौरान जो भी योजनाएं बनाएंगे, वे सब कामयाब होंगी. इस अवधि में बिजनेस में भी काफी लाभ होगा. कारोबार के विस्तार के योग बन रहे हैं. खर्चों में कमी आएगी. इतना ही नहीं, दोस्तों के साथ मौज-मस्ती का मौका मिल सकता है. इस समय जीवनसाथी के साथ अच्छी बनेगी.
धनु राशि
10 मई को होने वाला मंगल गोचर (Mangal Gochar 2023) धनु राशि के जातकों के लिए कई खुशियां ला रहा है. इस दौरान उन्हें अचानक से धन लाभ होगा. लंबे समय से अटका हुआ धन और पैतृक संपत्ति इस समय में मिल सकती है. उधार दिया पैसा इस अवधि में वापस मिलने की संभावना है. परिवार में स्नेह भाव की बढ़ोतरी होगी. बच्चों की ओर से निश्चिंत रहें.
मीन राशि
कर्क राशि में मंगल का गोचर मीन राशि वालों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेगा. इस समय आमदनी में बढ़ोतरी होने की संभावना है. नौकरी में बदलाव के योग बनते नजर आ रहे हैं. पढ़ाई के लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मुकदमे आपके फेवर में हल होंगे. घर में कोई मांगलिक या शुभ कार्य खुशी प्रदान करेगा.