0 0 lang="en-US"> तिउन के न्यासक मेले में महिलाओं ने किया लोकनृत्य - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

तिउन के न्यासक मेले में महिलाओं ने किया लोकनृत्य

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 22 Second


कुल्लू। लग घाटी के तिउन गांव में माता फुंगनी के कारदार राम लाल ठाकुर व मानगढ़ पंचायत के उपप्रधान ख्याल चंद की अध्यक्षता में न्यासक मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर महिलाओं ने लोकनृत्य भी किया। इस अवसर पर माता फुंगनी के कारदार राम लाल ठाकुर ने कहा कि हर वर्ष बैशाखी महीने में लंगर- धाम का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि प्राचीनकाल से लेकर आजतक न्यासक मेला हर वर्ष केवल बैशाख महीने में ही मनाया जाता है और इस महीने में श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है। सड़क सुविधा न होने के कारण श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशाशन से मांग की है कि कालंग-कडिंगचा-सलातरी तक सड़क व गढ़ों को दरुस्त किया जाए। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील भी की है कि मंदिर आने से पहले निषेध वस्तुओं को बाहर रखें।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version