HRTC चालक-परिचालक यूनियन ने दी रात्रि सेवा ठप करने की चेतावनी, बोले: ओवर टाइम नहीं तो रात्रि सेवा नहीं। हिमाचल प्रदेश चालक-परिचालक यूनियन ने अपनी मांगों को पूरा ना होने की स्थिति में रात्रि बस सेवा ठप करने की चेतावनी दी है. यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि चालकों और परिचालकों को पिछले 41 महीनों से ओवर टाइम का पैसा नहीं मिला है.एचआरटीसी चालक-परिचालक यूनियन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूनियन का कहना है कि एचआरटीसी कर्मचारियों की मांगों को दरकिनार करती रही है. जिसके कारण चालक परिचालक को अब चालक परिचालक को अपनी सैलरी भी समय पर नहीं मिल रही है. यूनियन ने सरकार को 6 मई तक का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि यदि सरकार 6 मई तक उनकी मांग नहीं मानती है तो परिणाम भुगतने को तैयार रहें.
एचआरटीसी चालक-परिचालक यूनियन का कहना है कि आर्थिक बदहाली से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सरकार को बने अभी करीब 5 माह का ही समय हुआ है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हिमाचल प्रदेश चालक-परिचालक यूनियन ने 7 मई से हिमाचल प्रदेश में अपनी मांगों को पूरा ना होने की स्थिति में रात्रि बस सेवा ठप करने की चेतावनी दी है.
यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर का कहना है कि चालकों-परिचालकों को पिछले 41 महीनों से ओवर टाइम नहीं मिला है. जो बढ़कर 65 करोड़ के लगभग लंबित हो गया है. इसी तरह DA और एरियर भी लंबे वक्त से कर्मचारी को नहीं मिला है. इस तरह अरबों की देनदारियां लंबित हो गई हैं. ऐसे में 6 मई तक यदि निगम प्रबंधन ने यूनियन को वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो उसी रात्रि 12:00 बजे के बाद रात्रि बस सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. उस समय रात्रि सेवा सिर्फ एडवांस लेकर ही चालक एवं परिचालक रूट पर चलेंगे, अन्यथा नहीं.
By ETV Bharat हिंदी