Shimla: शिमला नगर निगम चुनाव में हार के बाद BJP में हलचल, जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश।हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम शिमला चुनाव में हार के बाद समीक्षा शुरू कर दी है. सोमवार को हिमाचल बीजेपी के प्रदेश कार्यालय दीप कमल में पार्टी के आला अधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ हार की समीक्षा करने के लिए जुटे.
बैठक की अध्यक्षता हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की. बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, नगर निगम चुनाव के प्रभारी सुखराम चौधरी, महामंत्री राकेश जम्वाल, त्रिलोक जम्वाल, पूर्व मंत्रियों और विधायकों ने भाग लिया.
सुस्ती छोड़ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के दिए निर्देश
इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लगने का आह्वान किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि अब नगर निगम शिमला का चुनाव हो गया है. कार्यकर्ताओं को अपनी सुस्ती को छोड़कर साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जुटना पड़ेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर पोलिंग बूथ पर जहां जो कमी रही है, उस कमी को सब मिलकर दूर करेंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के पास सबसे बड़ा संगठन है. सबसे अच्छे कार्यकर्ता हैं. जयराम ठाकुर लोकसभा चुनाव में 4 में से 4 सीटों पर जीत के लिए आश्वस्त नजर आए.
कांग्रेस पर लगाया सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप
बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि चर्चा में यह विषय निकल कर सामने आया कि कांग्रेस पार्टी ने शिमला नगर निगम के चुनावों में सत्ता का दुरुपयोग कर शिमला नगर निगम में अपनी जीत दर्ज की है. चुनाव के पहले दिन से ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने नगर निगम शिमला के चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया. पहले कांग्रेस के नेताओं ने नगर निगम शिमला के रोस्टर के साथ छेड़छाड़ की. उसके बाद जिस प्रकार से नगर निगम शिमला में 20 हजार से अधिक वोट बने उससे भी नगर निगम शिमला के चुनाव प्रभावित किया गया. चुनाव के बीच में कर्मचारियों को डीए की किस्त देना और विभिन्न पदों की नौकरियों को रेगुलर करने की घोषणा भी चुनाव को प्रभावित करने के लिए ही की गई. कांग्रेस ने इन चुनावों में सत्ता का पूर्ण रूप से दुरुपयोग किया जिसके कारण कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम शिमला में सीटें जीतीं.
By ABP न्यूज़