WTC Final: BCCI ने केएल राहुल के बाहर होने पर लगाई मुहर, इस बल्लेबाजी की हुई टीम में एंट्री। आ ईपीएल के 43वें मैच के दौरान घायल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं। हालांकि इस बात की जानकारी पहले ही केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दे दी थी, लेकिन अब इसको लेकर बीसीसीआई ने भी अंतिम मुहर लगा दी है।
बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस खबर पर मुहर लगा दी है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7-11 जून के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा नहीं होंगे।
बीसीसीआई की प्रेस रिलीज में लिखा है विशेषज्ञों से परामर्श के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि राहुल जल्द से जल्द सर्जरी करवाएंगे और इसके लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब करेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से बाहर हो गए हैं।’
जयदेव उनादकट पर फैसला बाद में
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को लेकर भी बीसीसीआई ने अपडेट जारी किया है। जिसमें कहा गया है ‘विशेषज्ञों के परामर्श के बाद फिलहाल यह गेंदबाज बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है और अपने कंधे के लिए रिहैब सत्र से गुजर रहा है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनकी भागीदारी पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
उमेश यादव की इंजरी पर अपडेट
बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज उमेश यादव को लेकर भी अपडेट दिया है। उमेश यादव को 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में मामूली चोट लगी थी। तेज गेंदबाज वर्तमान में केकेआर मेडिकल टीम की देखरेख में है और उन्होंने अपनी रिहैब प्रक्रिया के तहत अपनी स्पीड कम कर दी है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम केकेआर की मेडिकल टीम के नियमित संपर्क में है और उमेश की प्रगति पर करीब से नजर रख रही है।
ईशान किशन होंगे केएल का रिप्लेसमेंट
ऑल इंडिया सेलेक्शन कमेटी ने ईशान किशन को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है। ईशान फिलहाल मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल खेल रहे हैं। वह अच्छी लय में हैं और 10 मैच में 293 रन बना चुके हैं।
WTC Team India Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय खिलाड़ी-रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
By TimesNowनवभारत