Amritsar Blast: स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों की जांच करने पहुंची NSG की टीम।अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हुए धमाकों की जांच करने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम पहुंची है। टीम के सदस्यों ने पार्किंग की ऊपरी मंजिल से लेकर नीचे फ्लोर तक जांच की।
जिस फुटपाथ पर धमाका हुआ वहां जायजा लिया। पुलिस ने पूरी घटना बताई। यहां दो दिन में दो धमाके हुए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने इस जगह को पहले भी आने-जाने के लिए बंद कर रखा था। डीजीपी ने सोमवार को कहा कि सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है और प्रत्यक्षदर्शियों से विवरण मांगा जा रहा है। लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। पंजाब पुलिस राज्य को सुरक्षित रखने के लिए है।
दो दिन में दो बार हुआ ब्लास्ट
शनिवार देर रात स्वर्ण मंदिर के निकट हेरिटेज स्ट्रीट पर विस्फोट हुआ था। इसमें एक व्यक्ति के मामूली रूप से घायल होने की बात सामने आई थी और कुछ इमारतों के शीशे क्षतिग्रस्त हुए थे। वहीं दूसरा ब्लास्ट सोमवार सुबह 6:30 बजे ठीक उसी जगह पर फिर धमाका हुआ जहां शनिवार की देर रात हुआ था। घटना के समय सड़क पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी। घटना में किसी भारी नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
By जागरण via