One Minute Traffic Plan: शिमला में आज से नया ट्रैफिक प्लान लागू, अब इन नियमों का करना होगा पालन।हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की संकरी सड़कों पर ट्रैफिक प्रबंधन करना सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण कार्यों में से एक है. खासकर गर्मियों के मौसम में टूरिस्ट सीजन आते ही ट्रैफिक जाम की समस्या शिमला में विकराल हो जाती है.
इस समस्या को कम करने के लिए शिमला पुलिस 1 मिनट ट्रैफिक प्लान पर काम कर रही है. शिमला शहर के चयनित स्थानों पर ट्रैफिक को हॉल्ट किया जा रहा है. ताकि शहर में ट्रैफिक की समस्या कम किया जा सके.
शिमला ट्रैफिक पुसिल के इस प्लान को लेकर लोगों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग पुलिस के इस ट्रैफिक प्लान को सही बता रहे हैं तो कुछ लोगों को शहर के बाहर घंटों लाइन में लग कर इंतजार करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे ट्रैफिक की समस्या का समाधान नहीं होगा. ऐसा इसलिए ट्रैफिक कुछ देर के रोकना समस्या का समाधान नहीं है.
फिलहाल, शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह गांधी ने मंगलवार से ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है. संशोधित प्लान के तहत सुबह 9 बजकर 25 मिट से 9 बजकर 45 मिनट तक सोलन और शोघी की तरफ से आने वाली गाड़ियों को 103 की बजाय टूटीकंडी आईएसबीटी और खलीनी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. इस दौरान 103 की तरफ केवल स्कूल की टैक्सी और बसों को ही आने की अनुमति होगी. इस व्यवस्था से स्कूली बच्चों और बस दफ्तर तक पहुंचने वाले कर्मचारियों को राहत मिलेगी.
शिमला पुलिस ने बनाए 4 हॉल्टिंग पॉइंट
शिमला पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए चार हॉल्टिंग पॉइंट बनाए हैं. शहर में ट्रैफिक बढ़ने की स्थिति में गाड़ियों को अलग-अलग जगह पर कुछ वक्त के लिए रोका जा रहा है. यह हॉल्टिंग पॉइंट तारादेवी, बायपास क्रॉसिंग, लालपानी और छराबड़ा में बनाए गए हैं. कुछ मिनट की हॉल्टिंग के बाद ट्रैफिक चलाया जाता है. इस हॉल्टिंग की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम कम हो रहा है और पर्यटकों को कुछ हद तक परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन दिनों शिमला की मुख्य सड़कों पर हर 100 मीटर की दूरी पर पुलिस के जवान तैनात देखे जा सकते हैं. हॉल्टिंग प्वाइंट में गाड़ियों को 5 मिनट से 12 मिनट तक के लिए रोका जा रहा है.
आम जनता को राहत का दावा
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह गांधी ने बताया कि आम जनता को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए वन मिनट ट्रैफिक प्लान की शुरुआत की गई है. इस प्लान के तहत अस्पताल जाने वाले मरीज-तीमारदारों, स्कूली बच्चों और कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों को जाम की समस्या से राहत मिलने की संभावना है.
पीक पर टूरिस्ट सीजन
बता दें कि गर्मियों के मौसम में बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का दीदार करने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं. बात अगर अप्रैल महीने की करें तो अप्रैल में ही 9.20 लाख गाड़ियां शिमला में आ चुकी हैं. इनमें 5.40 लाख शोघी, 2.95 लाख छराबड़ा और 1.80 लाख घनाहट्टी के प्रवेश द्वार से गुजरे हैं. इस वीकेंड पर गाड़ियों की संख्या 27 हजार पार करने की उम्मीद है.
ABP न्यूज़