चंबा, 10 मई
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत बघेईगढ़ के गांव कुंगा के बीपीएल श्रेणी के एक ही परिवार के चार मानसिक तौर पर विकलांग बच्चों के विकलांगता प्रमाण पत्र की अपील को लेकर जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्यवाही अमल में लाई है।
जानकारी मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रबंधन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए । मामले पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रबंधन ने इनके विकलांगता प्रमाण पत्र के साथ यूडीआईडी कार्ड भी जारी कर दिए हैं। इन को अब विकलांगता प्रमाण पत्र के तहत दी जाने वाली सभी सुविधाएं मिल सकेंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में इस परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सुविधा उपलब्ध करवाई गई है । उन्होंने कहा कि आगे भी इस परिवार को सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित बनाया जाएगा।